Skip to content

अन्तर्जनपदीय वाहन गिरोह का पर्दाफाश 07 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटर साइकिल बरामद

  • 3 min read

थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर दिनांकः- 01.08.2023   

अन्तर्जनपदीय वाहन गिरोह का पर्दाफाश 07 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटर साइकिल बरामद  

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलरामपुर श्री केशव कुमार के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री विमलेश सिह थाना को0 नगर लबलरामपुर एवं प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक श्री श्यामलाल यादव बलरामपुर की संयुक्त टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 01 अगस्त 2023 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर में 07 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद होने के फलस्वरुप गिरफ्तारी /बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 259/2023 धारा 379/411/412/413/420 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1. मोहित पुत्र स्व0 राम मूरत नि0 ग्राम ठाकुर गंज थाना खरगूपुर जि0 गोण्डा

2. आशीष सोनी पुत्र श्री हरिराम सोनी उम्र 25 वर्ष नि0ग्राम हरोहन पुरवा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा

3. आकाश पुत्र रक्षाराम उम्र करीब 22 वर्ष नि0-ग्राम मो0 रस्तोगी थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा

4. शिवम जायसवाल पुत्र बृजलाल जायसवाल निवासी महाराजगंज थाना महराजगंज तराई बलरामपुर

5. सनी गुप्ता पुत्र स्वामीनाथ नि0 खरगूपुर मार्केट कतारिया मो0 थाना खरगुपुर गोण्डा

6. आजाद पुत्र अली रजा उम्र 32 वर्ष नि0 लोनावा दरगाह थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा

7. कैलाश पुत्र तुलसीराम उम्र 50 वर्ष नि0 नरायनपुर मौफी थाना खरगूपुर जि0 गोण्डा

बरामदगी 05 अदद मोटरसाकिल

1. अपाची मोटर साईकल के पिछले हिस्से पर पेण्ट से अंकित नं0 U.P. 43 AD 5430 को मोबाईल एप के माध्यम से चेक किया तो उक्त नंम्बर अल्टो 800 फोर व्हीलर का होना पाया गया चे0 नंम्बर M-D634BE4532H37625 को मोबाइल एप से सर्च किया तो उक्त वाहन का वास्तविक पंजीकृत नं0 U.P 51A Q5603 होना पाया गया

2. पैसन प्रो0 मोटर साईकल को चेक किया तो गाडी के पिछले हिस्से पर पेन्ट से U.P.40AA0843 अंकित है चेचिस नं0 चेक किया तो MBLHA10B3GHK10034 अंकित है

3. चेचिस नं0 MBLHA10BFFHB71053 पर वाहन संख्या U.P.43Y3836

4. चेचिस नं0 MBLHA10EEAHC15202 पर वाहन सं0 U.P. 46A 8052

5. चेंचिस नं0 MBLJA05EMG9B20819 वाहन सं0 U.P.46E5062

 

गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी:-

1. निरीक्षक श्री श्यामलाल यादव प्रभारी स्वाट टीम बलरामपुर

2. उ0नि श्री सैयद खादिम सज्जाद स्वाट टीम बलरामपुर

3. हे0का0- देवेन्द्र कुमार स्वाट टीम बलरामपुर

4. हे0का0- पवन कुमार स्वाट टीम बलरामपुर

5. का0 अखिलेश कुमार स्वाट टीम बलरामपुर

6. का0चालक सुशील कुमार स्वाट टीम बलरामपुर

7. उ0नि0 श्रवण चन्द सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर

8. उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना को0 नगर बलरामपुर

9. हे0का0- रमाकान्त यादव थाना को0 नगर बलरामपुर

10. हे0का0 विन्ध्याचल मिश्रा थाना को0 नगर बलरामपुर

11. का0 आनन्द यादव, थाना को0 नगर बलरामपुर

12. का0 श्याम बहादुर शर्मा थाना को0 नगर बलरामपुर

13. का0 शुभम सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *