क्या आप ले रहे हैं किसान सम्मान निधि, यदि हां तो हो जाइए होशियार ,कहीं आप अपात्र के लिस्ट में तो नहीं है, यदि हां तो जल्द करें सरेंडर, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना,क्या आपको पता है आप पात्र हैं या अपात्र
देखें कौन है अपात्र
हर वह व्यक्ति अपात्र माना जाएगा
1 – जो भूमिहीन हो, अर्थात जिसके पास खेती करने की जमीन ना हो
2 – जो व्यक्ति आयकर दाता हो
3 – यदि पति-पत्नी दोनों पा रहे हैं किसान सम्मान निधि तो 1 लोग करें सरेंडर अन्यथा देना पड़ेगा जुर्माना
4 -10,000 से ज्यादा पेंशन पाने वाले अधिकारी या कर्मचारी ,डी ग्रुप के कर्मचारी पर यह नियम लागू नहीं है
यदि इन चारों श्रेणी में से किसी एक में भी आप आते हैं तो जल्द ही सरेंडर करें किसान सम्मान निधि वरना पड़ेगा भारी जुर्माना
आज्ञा से उप कृषि निदेशक बलरामपुर