एक कुंतल गोमांस व मांस काटने के उपकरण के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराधियों अपराधियों पर अंकुश लगाया जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के परीक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला अनिल सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21 सितंबर 2022 को थाना कोतवाली उतरौला के उपनिरीक्षक गुरु सेल सिंह माय टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अपराधी वा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्वाला रफी नगर मोहल्ले के बगल तालाब के किनारे अभियुक्त गण 1, सजरुद्दीन उर्फ मोना पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला रफी नगर कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर 2, सल्लू पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला रफी नगर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से एक कुंटल गौ मांस एक अदद लकड़ी का ठीहा, एक अदद बोगदा वा दो अदद छूरी व 1अदद नायलान की रस्सी व एक अदद जिन्दा गाय बरामद किया गया
विधिक कार्रवाई करते हुए नियमानुसार अभियुक्त गण उपरोक्त विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुo आo सo 251/2022 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रूरता अधिo पंजीकृत कर अभियुक्त को माo न्यायलय रवाना किया गया
*गिरफ्तारी कर्ता टीम*
उoनिo गुरुसेन सिंह
काo मिथलेश