Skip to content

उतरौला पुलिस के जज्बे को सलाम, अपनी जान को जोखिम में डाल कर बचाया बच्चे की जान

  • 1 min read

सराहनीय कार्य कोतवाली उतरौला

 

*चौकी प्रभारी कस्बा उतरौला द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए बाढ़ के पानी में डूबते बालक को बचाया गया*

आज दिनांक 11.10.2022 को चार बालक पाला कस्बा उतरौला के पास बाढ़ में रास्ते से जा रहे थे, कि एक बालक जिसका नाम अफजल पुत्र साबिर अली निवासी पाला कस्बा उतरौला का पैर फिसल जाने के कारण पानी में गिर गया, तेज बहाव के कारण बहते हुए गहरे पानी में जाने लगा। सूचना मिलते ही राहत व बचाव कार्य कर रहे *चौकी प्रभारी कस्बा उतरौला उ0नि0 श्री गुरुसेन सिंह* व हमराह कां0 भरत भूषण सिंह, कां0 जयकिशन द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए डूबते बालक को बचाया गया । वहां पर मौजूद आसपास के लोगों एवं आमजन द्वारा चौकी प्रभारी द्वारा किये गए इस साहसिक कार्य की जमकर सराहना की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *