थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-245/2022 धारा- 363 IPC से संबंधित अपहृत बालक बरामद
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार के नेतृत्व में-
थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम चौकी प्रभारी हुसैनाबाद उ0नि0 श्री तेजनरायन गुप्ता, हे0 कां0 ओमप्रकाश यादव कां0 इंद्रपाल सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-245/2022 धारा- 363 IPC से संबंधित अपहृत बालक आकाश वर्मा पुत्र विष्णु वर्मा नि0 ग्राम मूसेजोत पकडी भुवार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को सकुशल बरामद किया गया।
बरामदकर्ता टीम
1.उ0नि0 श्री तेजनरायन गुप्ता
2. हे0कां0 ओमप्रकाश यादव
3.का0 इन्द्रपाल सिंह