01 अदद तमंचा 12 बोर मय कारतूस व 01 अदद तमंचा .315 बोर मय कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना* द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदयराज सिंह* के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व में-
दिनांक 11.10.2022 थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम *उ0नि0 श्री तेजनरायन गुप्ता* मय हमराह का0 इंद्रपाल सिंह, का0 बाबूलाल गौड़ व का0 बलजीत यादव द्वारा दो अभियुक्तों को 01अदद तमंचा 12 बोर मय कारतूस व 01 अदद तमंचा .315 बोर मय कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया व थाना स्थानीय पर मु0अ0सं-184/2022 व 185/2022 धारा 3/25 आर्म्सएक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायलय रवाना किया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:*
1.मंगलेश पुत्र जियालाल उम्र 27 वर्ष नि0 मोहल्ला अल्लानगर कस्बा उतरौला थाना को0 उतरौला बलरामपुर
2.रिंकू पुत्र इंदरनाथ नि0 मोहल्ला राजाजोत कस्बा उतरौला थाना को0 उतरौला बलरामपुर
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण:*
● उ0नि0 तेजनरायन गुप्ता थाना रेहरा बाजार
● का0 इंद्रपाल सिंह थाना रेहरा बाजार
● का0 बलजीत यादव थाना रेहरा बाजार
*पुलिस मीडिया सेल*
*कार्यालय पुलिस अधीक्षक*
*बलरामपुर*