7.10.2022
*जनपद में शांन्ति,सुरक्षा व्यवस्था के अनुपालनार्थ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में समस्त थाना क्षेत्र अन्तर्गत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों एवं गिरफ्तारी तथा मिशन शक्ति जागरुकता अभियान,पैदल गस्त, बैंक चेकिंग आदि की गयी कार्यवाही का विवरण है।*
*1-. जनपद मे गिरफ्तार वांछित/NBW/151 सीआरपीसी अभियुक्तों का विवरणः-*
*कुल गिरफ्तार अभियुक्त 11*
*2- मिशन शक्ति -*
एण्टी_रोमियो टीम द्वारा *MissionShakti* अभियान के अन्तर्गत गांव /विद्यालय में चौपाल लगाकर महिलाओं/बलिकाओं और गांव के लोगों को आपातकालीन परिस्थिति में पुलिस सहायता हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया तथा बाल विवाह, भिक्षावृति, बाल श्रम जैसी कुरीतियों के संबंध में जागरूक गया।
*3- वाहन चेकिंग*-
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा बैरियर/चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 34 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में *ई-चालान* कर रू0 21500 शमन किया गया।
*4*. *जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था* के दृष्टिगत क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया गया।
पैदल गश्त के दौरान चौराहों, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई ।
बड़े प्रतिष्ठानों/ आभूषण व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों के अंदर एवं बाहर *सीसीटीवी* कैमरे लगाने की अपील की गई।
जनपद के होटल व्यवसायियों से बात कर *बिना आईडी प्रूफ के किसी को कमरा न देने, व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर तत्काल पुलिस को सूचित* करने के निर्देश दिए गए।
सड़कों के किनारे अवैध रूप से पटरियों पर *अतिक्रमण किये हुए दुकानो* को हटवाया गया तथा भविष्य में अतिक्रमण करने पर आवश्यक विधिक *कार्यवाही* की चेतावनी दी गई।
*5*. *शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सवारी गाड़ी के तौर पर ट्रैक्टर ट्राली/ड़ाला/डम्पर आदि का प्रयोग कर रहे आम-जन को समस्त थानों द्वार सड़क दुर्घटनाओं से बचाव व सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूक किया गया।*
*6- *शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत समस्त थानों द्वारा शराब/बियर बार आदि दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है।*
इसी क्रम में *क्षेत्राधिकारी नगर श्री दरवेश कुमार* व एक्साइज़ टीम अधिकारी द्वारा शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में मद्य निषेध अभियान के अंतर्गत कस्बा बलरामपुर क्षेत्र अंतर्गत शराब/बियर बार आदि की दुकानों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान शराब की दुकान का लाइसेन्स/अवैध शराब बिक्री/मिलावटी शराब आदि की चेकिंग कर संबंधित को शासन के निर्देशानुसार समय से दुकान खोलने/बन्द करने की हिदायत दी गई।