थाना गैंड़ास बुजुर्ग
दिनांक 16.08.2023
रिपोर्टर विजय पाल वर्मा
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बोरिंग हेतु रखे गये चोरी हुए लोहे के 23 अदद पाईप (कीमती करीब 4 लाख 50 हजार रूपये) बरामद तथा 04 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री* के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग श्री गौरव सिंह तोमर मय पुलिस टीम के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बोरिंग हेतु रखे गये चोरी हुए लोहे के 23 अदद पाईप बरामद तथा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
विदित हो कि दिनांक 10.08.2023 को वादी मुकदमा श्री अरुण कुमार पुत्र मैनेजर राय ग्राम पटखौली थाना कतेया जिला गोपालगंज बिहार द्वारा सूचना दिया गया कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ग्राम बेथुइया में बोरिंग का कार्य इकोटोन कम्पनी एवं एस.एस. इन्फ्रा कम्पनी को दिया गया था बोरिंग हेतु रखवाये गये लोहे के 77 पाइप (प्रत्येक पाइप वजनी 155 किग्रा0) कीमती करीब 16 लाख रूपये जो कि इकोटोन कम्पनी को निर्गत किये गये थे किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिये गये हैं उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/2023 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय उतरौला श्रीमती ज्योति श्री द्वारा मुकदमें के शीघ्र अनावरण हेतु थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग गौरव सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था ।
आज दिनांक 16.08.2023 को पतारसी सुरागरसी के दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी हुए पाइप को एस.एस. इन्फ्रा कम्पनी के पार्टनर शशांक श्रीवास्तव व सुपरवाइजर अंशुल यादव ने मिलकर मधुपुर तिराहे पर स्थित बीयर के दुकान के सेल्समैन बजरंगी के माध्यम से चोरी की नियत से मछली बाजार मनकापुर के कबाड़ी खादिम रसूल एवं नवाबगंज के कबाड़ी शुभम् गुप्ता एवं शनी गुप्ता के माध्यम से एक नियत होकर बेंच दिया है । इस क्रम में गहनता से जाँच करते हुए जनपदीय सर्विलांस एवं स्वाट टीम के सहयोग से उपरोक्त सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि चोरी हुए 77 नग पाइप में से 54 नग पाइप को कबाड़ में पंजाब राज्य में भेज कर बेंच दिया गया है एवं शेष 23 नग पाइप सुन्दर घाट के पास स्थित जंगल के अन्दर झाड़ियों में छुपा कर रखा गया है जिन्हें भी मौका मिलते ही बेंच दिया जाता । अभियुक्तगण की निशानदेही पर सुन्दर घाट जंगल में झाड़ियों में छुपाकर रखे 23 पाइप कीमती मु0 4 लाख 50 हजार रूपये बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया उक्त बरामद पाइपों की पहचान इकोटोन कम्पनी के साइट इंजीनियर द्वारा की गयी तो ज्ञात हुआ कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी हुए पाइप हैं । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर नियमानुसार मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है । उपरोक्त घटना में 02 अन्य अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया है जिनकी तलाश एवं शेष माल की बरामदगी हेतु प्रयास किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अंशुल यादव पुत्र मनोज कुमार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम पडुरा करहल थाना कोर्रा जिला मैनपुरी ।
2. बजरंगी पुत्र अलगू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लालगंज कस्बा उतरौला थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
3. खादिम रसूल पुत्र सफीउल्ला उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मछली बाजार थाना मनकापुर जनपद गोण्डा ।
4. शुभम गुप्ता पुत्र सतीश कुमार उर्फ झिन्न निवासी पड़ाव मोहल्ला गोण्डा रोड़ थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा ।
नाम पता प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त
1. शनी गुप्ता पुत्र साहबदीन निवासी थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा ।
2. शंशांक श्रीवास्तव पुत्र अज्ञात पार्टनर एस.एस. इन्फ्रा कम्पनी
बरामदगी
1. 23 अदद लोहे का पाईप (कीमती करीब 4 लाख 50 हजार रूपये)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री गौरव सिंह तोमर (थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग)
2. उ0नि0 श्री उमाकान्त मिश्रा
3. हे0कां0 अलीमुद्दीन अंसारी
4. हे0कां0 शशांक शेखर यादव
5. हे0कां0 अरविन्द यादव
6. कां0 विशाल शुक्ला
7. कां0 करमचन्द यादव
8. जनपदीय सर्विलांस एवं स्वाट टीम