सराहनीय कार्य – थाना गैड़ास बुजुर्ग
गुमशुदा को खोजकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया
दिनांक 04.08.2023 को नसरीन बानो उम्र 23 वर्ष पुत्री मसीहुद्दीन नि0ग्राम चिचूड़ी सहगिया थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर समय करीब 13.00 बजे दिन में गायब हो गयी थी जिसकी सूचना दिनांक 05.08.2023 को परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी जिस पर समय 19.30 बजे गुमशुदगी दर्ज की गयी थी । थाना गैड़ास बुजुर्ग पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा *नसरीन बानो* उपरोक्त को 24 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद करके उसके माता/पिता को सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली टीम –
1. उ0नि0 अविरल शुक्ला
2. का0 देवाशीष मिश्रा
3. का0 सुधांशु उपाध्याय
4. म0का0 धनमाया