थाना गौरा चौराहा पुलिस द्वारा क्षेत्र से गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनंदन राय के पर्यवेक्षण में-
आज दिनांक-12.09.2023 को थाना गौरा चौराहा के थानाध्यक्ष तेज नारायण गुप्ता के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 किसलय मिश्रा,उ0नि0 कमलेश यादव, का0 मुकेश कुमार गुप्ता का0 विनोद यादव द्वारा मु0अ0 सं0-101/23 धारा-429IPC व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा- 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियुक्त गोविन्द गौड़ पुत्र राम नरेश निवासी ग्राम नारायनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी का स्थान
ग्राम नारायनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
गिरफ्तार अभियुक्त
अभियुक्त गोविन्द गौड़ पुत्र राम नरेश निवासी ग्राम नारायनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया
गिरफ्तारकर्ता टीम
1. उप निरीक्षक श्री किसलय मिश्रा
2. उप निरीक्षक श्री कमलेश यादव
3. कांस्टेबल विनोद यादव
4. कांस्टेबल मुकेश गुप्ता