Skip to content

थाना अध्यक्ष तेज नारायन गुप्ता का एक और जबरदस्त एक्शन, गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

  • 1 min read

 सराहनीय कार्य थाना गौरा चौराहा बलरामपुर

गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मुकदमा अपराध संख्या 84/23 धारा 308,324,504,506 भादवि0 थाना गौरा चौराहा जनपद से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनंदन राय के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष तेजनरायन गुप्ता थाना गौरा चौराहा के कुशल नेतृत्व में-

 आज दिनांक 29.08.23 को उ0नि0 किसलय मिश्रा मय हमराह का0 चंद्रशेखर निषाद द्वारा मु0 अपराध संख्या 84/23 धारा 308,324,504,506 भा0द0वि0 थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर से सम्बंधित वांछित अभियुक्त डिप्टी पुत्र जुबोधे नि0 बरहना मश0 हरहटा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वांछित अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

 गिरफ्तार वांछितअभियुक्त का विवरण

1. डिप्टी पुत्र जुबोधे नि0 बरहना मश0 हरहटा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर

   गिरफ्तारकर्ता टीम

1.उ0नि0 किसलय मिश्रा

2.का0 चंद्रशेखर निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *