दिनांक 14/09/2022 को थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या
पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा द्वारा तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज व एसओजी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है । तथा मृतक के पिता के तरहीर पर प्रभारी निरीक्षक के विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है । मजिस्ट्रेट के पंचायतनामा में शव पर कोई चोट नहीं मिली है । डॉक्टरों का पैनल गठित कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है । अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है । मौके पर शांति का माहौल कायम है।