थाना रेहरा बाजार
थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा 06 बोटा जंगली सागौन की लकड़ी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मेः-
थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं शांति व्यवस्था व तलाश वाछिंत अभियुक्त के अनुपालन प्रतिक्रिया सूचना अभियान के दौरान अभियुक्त अमित वर्मा उर्फ मिठ्ठू पुत्र जगराम वर्मा निवासी ग्राम कुशमौरा थाना रेहरा बाजार बलरामपुर को 06 अदद बोटा लकड़ी जंगली सगौन व वाहन पिकप के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 250/23 धारा 379/411 भा0द0वि0 व 26 भारतीय वन अधि0 पजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्त का नाम व पता
अमित वर्मा उर्फ मिठ्ठू पुत्र जगराम वर्मा निवासी ग्राम कुशमौरा थाना रेहरा बाजार बलरामपुर
गिरफ्तार कर्ता टीम
1. उ0नि0 राज कुमार रावत
2.उ0नि0धर्मराज यादव
3.हे0का0 शैलेष कुमार पाण्डे
4. हे0कां0 मुन्ना प्रसाद
5.कां0 दीपक सोनी
6.कां0रविशंकर मौर्या
बरामदगी का विवरण
1. 06 अदद बोटा लकड़ी जंगली सगौन व वाहन पिकप