थाना – रेहरा बाजार
शांति भंग में 04 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार
आज दिनांक 19.09.23 को थाना रेहरा बाजार बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 04 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
नाम पता अभियुक्तगण
1.अफरोज पुत्र अब्दुल हमीद
2. अशफाक अहमद पुत्र इश्तियाक अहमद
3 बिलाल अहमद पुत्र जाफर अली
4. अब्दुल कलीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासीगण ग्राम मोहम्मद डीह किशुनपुर ग्रिन्ट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी का नाम
1-उ0नि0धर्मराज यादव
2.हे0का0 शिवपाल शर्मा