दहेज के भेड़ियों ने ले ली एक और विवाहिता की जान
मृतका की 8, 9 महीने पहले हुई थी शादी।
शादी के बाद ही दहेज आदि के लिए तंग किया जा रहा था मृतका को।
कई बार पति ने मृतका को जान से मारने की दे रहा था धमकी।
परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर पति ने दिया इस घटना को अंजाम।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू किया।
पति, देवर,ननद को पुलिस ने लिया हिरासत में।
तहसीलदार उतरौला के ना पहुंचने की वजह से हो रहा लाश के पोस्टमार्टम में देरी।
मामला दिनांक 19/08/2022 के शाम की जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्लाह नगर के अंतर्गत मनुवागढ़ ग्राम सभा का है। सूत्र