थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 142/2022 धारा 498a/304b ipc व 3/4 DP act से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी नि0 थाना सादुल्लानगर प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में
आज दिनांक 08/10/2022 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 142/2022 धारा 498a/304b ipc व 3/4 DP एक्ट से संबंधित अभियुक्त गण 1- गयादीन पुत्र रामफेर 2- रंजीत पुत्र गयादीन निवासी पिपरा ग्ररंट थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
1- गयादीन पुत्र रामफेर
2- रंजीत पुत्र गयादीन
निवासी गण पिपरा ग्रंट थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करता टीम
1- उपनिरीक्षक अब्दुल कादर खान
2- उपनिरीक्षक दीना नाथ सागर
3- कांस्टेबल विनीत पांडे
4- कांस्टेबल सुनील सिंह
5- महिला आरक्षी आरती वर्मा