Skip to content

दिनदहाड़े हुई हत्या का सफल अनावरण/ जनपद बहराइच

  • 2 min read

*एसओजी /सर्विस लांस एवं कोतवाली देहात पुलिस के संयुक्त प्रयास से दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त छूरा बरामद*

दिनांक 31 अगस्त 2022 को थाना कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम अरवन गंज दाo शेखदहीर  जनपद बहराइच निवासी रामगोपाल पुत्र स्वर्गीय राम खेलावन की दिनदहाड़े उनके आटा चक्की पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला काट कर हत्या कर दी गई थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली देहात में मुकदमा संख्या 485/2022 धारा 302 भादवि0 3(2)5 एससी/ एसटी एक्ट बनाम मुबारकपुर रज्जब अली आदि पंजीकृत किया गया,  घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु तत्काल 03 टीमों का गठन किया गया एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली देहात व प्रभारी स्वाट टीम/ सर्विस लांस अनुज त्रिपाठी के नेतृत्व में एसओजी टीम व कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम कर मुखबिरो  के सहयोग से ज्ञात हुआ कि घटना के कुछ दिन पूर्व तक रामगोपाल उपरोक्त के दोनों पुत्रों को शक था कि उसकी आटा चक्की से चोरी के बाद अभियुक्त शफी पुत्र जमील द्वारा चोरी किए गए हैं,  रामगोपाल उसके पुत्रों द्वारा अभियुक्त को आए दिन चोरवा के नाम से संबोधित करने लगे दिनांक 31 अगस्त 2022 को अभियुक्त राशन लेकर जा रहा था तो मृतक  रामगोपाल द्वारा सफी को चोरवा कह कर पुकारा गया, जिससे अभियुक्त आक्रोश में आ गया और घर पर रखे मांस काटने  वाले छूरे को लेकर चक्की पर अकेले बैठे राम गोपाल पुत्र रामखेलावन की गला काटकर हत्या कर दी गई,  कोतवाली देहात एवं  स्वाट/ सर्विस लांस टीम द्वारा सफी पुत्र जमील निवासी अरवनगंज दा0 शेखदहीर  जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त छूरा बरामद किया गया,

दिनदहाड़े की गई सनसनीखेज हत्या की घटना का सफल अनावरण का सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा उत्साहवर्धन किया गया

*गिरफ्तार अभियुक्त*

सफी पुत्र जमील निवासी ग्राम अरवन गंज दाo शेख दहीर थाना कोतवाली देहात बहराइच ,।

*अनावरित अभियोग*

मु0अ0स0 485/2022 धारा 302 ,भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *