दौलताबाद मैरवा निवासी एक नौजवान की मिली लाश
ग्राम महिला के समीप छोटी नहर में मिली लाश की पहचान ,
दौलताबाद मैरवा निवासी व्यक्त की पहचान अल्ताफ पुत्र गामा के पुत्र के रूप में हुई है , ग्रामीणों से पूछने पर बताया गया की व्यक्त मानसिक रूप से, दिमागी हालत से छुब्द है और इसे कभी कभी दौड़ा भी आता है,
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज पेहर समशाद अली ने शव को निकलवाया और कानूनी कार्रवाई में जुट गए ,
वही दूसरी तरफ एक और व्यक्ति की डूबने की आशंका जताई जा रही है बड़ी नहर ब्रमभारी में
ग्रामसभा ब्रमभारी के रामनगरिया का रहने वाला है व्यक्त जिसकी उम्र लगभग 75 साल बताई जा रही है, लोगो द्वारा बताया गया की ये मानसिक रूप से ठीक नहीं थे और ये लगभग 2 बजे गांव से निकल कर ब्रमभारी बाजार की तरफ जा रहे थे थोड़ी देर बाद एक राहगीर ने बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्त नहर में डूब रहा है मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा की बुजुर्ग की लाठी और गमछा नहर की दीवाल पर रखा है,