थाना कोतवाली देहात बलरामपुर
बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने वाला नामित अभियुक्त को0 देहात पुलिस द्वारा गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद बलरामपुर में अपराध एवं अपराधियोंं पर अकुंश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार* के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात राजकुमार सरोज के कुशल नेतृत्व में-
थाना को0 देहात पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 053/2023 धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021* से सम्बन्धित अभियुक्त ननकऊ उर्फ सलीम पुत्र नान बच्चा निवासी ग्राम रेहरवा मश0 कोयलरा थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर को हरिहरगंज
बाजार से गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया
नाम पताअभियुक्त
ननकऊ उर्फ सलीम पुत्र नान बच्चा निवासी ग्राम रेहरवा मश0 कोयलरा थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर।
गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम
1-उ0नि0 शिवाकांत राय
2. हे0का0 देवेंद्र प्रताप सिंह
3.कां0 संदीप प्रेमी
4.म0 कां0 मीनाक्षी यादव