Skip to content

पुलिस टीम पर हमला करने वाले 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

  • 3 min read

थाना कोतवाली देहात बलरामपुर

मा0 न्यायालय द्वारा जारी NBW का तामीला कराने के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने व राजकीय कार्य मे बाधा डालने वाले 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियोंं पर अकुंश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार* के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात राजकुमार सरोज के कुशल नेतृत्व में- मा0 न्यायालय द्वारा जारी NBW का तामीला कराने के दौरान दोष सिद्ध अभि0 असगर अली निवासी फुलवरिया बाईपास मश0 विशुनापुर थाना को0 देहात जनपद बलरामपुर के परिवारी सदस्य द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने व राजकीय कार्य मे बाधा डालने वाले 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

*संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 16.03.2023 को *मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश/ SC/ST Act जनपद बलरामपुर द्वारा ST No 144/22/09 व मु0अ0सं0 299/1999 धारा 323, 504, 506 IPC व 3(1)X SC/ST Act में जारी NBW का तामीला कराने हेतु दोष सिद्ध अभि0 असगर अली पुत्र बहरैची नि0 फुलवरिया बाईपास मश0 विशुनापुर के घर पहुंच कर दबिस दी गई दविस के दौरान दोष सिद्ध अभि0 असगर अली उपरोक्त के परिवार के सदस्य

1.जावेद पुत्र असगर अली उम्र करीब 24 वर्ष,

2.सलमा उर्फ समसुनिशा पत्नी असगर अली उम्र करीब 45 वर्ष

3.मुन्नी पत्नी ननकने उम्र करीब 50 वर्ष

4.काजल पुत्री असगर अली उम्र करीब 19 वर्ष

5.रोजी पुत्री असगर अली उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण फुलवरिया बाईपास मश0 विशुनापुर उपरोक्त सभी लोग एकराय होकर लोक सेवक द्वारा किये जाने वाले सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारपीट करने वारण्टी सिद्धदोष अभियुक्त को गिरफ्तारी से बचाने व भगाने में सहयोग करने व लोक सेवक के साथ मारपीट करते हुए हाथ तोड़ देने जिससे आस पास के लोगो में अफरा तफरी का माहौल व भय व्याप्त हो गया जिसके बाद थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 170/2023 धारा 147,148,186,212,325,332,353, IPC व 7 CLA Act* में कारण गिरफ्तारी बता कर फुलवरिया बाईपास के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*बरामदगी का विवरण*
एक अदद लोहे की राड।

*नाम पताअभियुक्त*
1.जावेद पुत्र असगर अली उम्र करीब 24 वर्ष
2.सलमा उर्फ समसुनिशा पत्नी असगर अली उम्र करीब 45 वर्ष
3. मुन्नी पत्नी ननकने उम्र करीब 50 वर्ष
4.काजल पुत्री असगर अली उम्र करीब 19 वर्ष
5.रोजी पुत्री असगर अली उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगण फुलवरिया बाईपास मश0 विशुनापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज
2.हे0का0 प्रवीण यादव
3.का0 पन्नेलाल
4.का0 गुलशेर अली
5.म0का0 अन्जू यादव
6.म0का0 सोनाली सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *