सराहनीय कार्य थाना ललिया बलरामपुर
01 नफर एनबीडब्ल्यू वारन्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ललिया के कुशल नेतृत्व में
दिनांक 22.10.22 को उ0नि0 किसलय मिश्रा, का0 सुनील कुमार गुप्ता, का0 किशन गोस्वामी द्वारा अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश महोदय श्रावस्ती द्वारा जारी NBW वारन्ट / आदेश के क्रम मे मामला संख्या *89/2020 धारा 8/20 ndps act से सम्बन्धित अभियुक्त अशोक कुमार मिश्रा पुत्र राजेश्वरी प्रसाद मिश्रा नि0 मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर को *उसके घर से* गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*अभियुक्त थाना क्षेत्र का मजरिया हिस्ट्रीशीटर है, जिसका hs no. 55A*
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
उ0नि0 किसलय मिश्रा,
का0 सुनील कुमार गुप्ता,
का0 किशन गोस्वामी