बलात्कार व पोक्सो एक्ट के वाछिंत अभियुक्त को जरवा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
आज दिनांक 08.11.2022 को थानाध्यक्ष दुर्विजय मय हमराह उ0नि0 रामकुमार वर्मा का0 अनिरुद्ध मिश्रा द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 80/2022 धारा 376/452/363/323/506 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त 1.इसरार अहमद पुत्र निसार अहमद नि0ग्रा0 चौहत्तर कला थाना को० जरवा बलरामपुर को सरयू नहर पुलिया नारायनापुर थाना तुलसीपुर बलरामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*संक्षिप्त विवरणः-*
अभियुक्त इसरार अहमद पुत्र निसार अहमद नि0ग्रा0 चौहत्तर कला थाना को० जरवा बलरामपुर द्वारा प्रार्थिनी श्रीमती बुचना देवी निवासी ग्राम चौहत्तर कला परगना तहसील तुलसीपुर जनपद बलरामपुर की नाबलिक पुत्री उम्र लगभग 14 वर्ष के साथ 06/07.11.2022 की रात मे जबरन घर में घुसकर दुराचार करने और जबरन मोटर साइकिल पर बैठाकर भगा ले जाने के संबंध मे थाने पर लिखित तहरीर दी गई ।
थानाध्यक्ष दुर्विजय थाना को०जरवा उक्त घटना को तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त इसरार अहमद की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए आज दिनांक 08.11. 2022 को मुखबिर सूचना पर थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी बघेलखंड उपनिरीक्षक रामकुमार वर्मा व कांस्टेबल अनिरुद्ध मिश्रा द्वारा अभियुक्त इसरार अहमद पुत्र निसार अहमद को सरयू नहर पुलिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. अभियुक्त इसरार अहमद पुत्र निसार अहमद नि0ग्रा0 चौहत्तर कला थाना को० जरवा बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम –
थानाध्यक्ष दुर्विजय
उ0नि0 रामकुमार वर्मा
का0 अनिरुद्ध कुमार मिश्र,
का0 श्याम प्रकाश
का0 सुरेन्द्र कुमार