( गोंडा)
इटियाथोक विकास खंड के क्रमडीह गाँव के लोगों को मनरेगा में मजदूरों को काम न देकर मशीन से तालाब की खोदाई कराने का वीडियो वायरल हो रहा है।, तो वहीं जिम्मेदार लोग गाँव में लोगों को रोजगार देने के बजाय जे.सी.बी मशीन चला कर मजदूरों की हाज़िरी लगा कर सरकार की आँखों में धूल झोंक रहे हैं।
ताजा मामला विकास खण्ड इटियाथोक के कर्मडीहकला का है यहां धोबहा तालाब का जीर्णोद्धार कर अमृत सरोवर का निर्माण कराने के लिए रात के अँधेरे में जेसीबी मशीन चलाई जाती है।
इटियाथोक ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकार रूप नारायण भारती ने बताया कि जानकारी मिली है जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
गाँव के ही राम बहादुर शुक्ल ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत करते हुए ग्राम सभा में कराये गए विकास कार्यों का लेखा जोखा उपलब्ध कराने की मांग की है।