थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा महिला उत्पीड़न संबंधी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
*नवागत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा जनपद में वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी ललिया* के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पांडेय थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व में-
आज दिनांक 15.01.2023 को थाना हरैया पुलिस उ0नि0 श्री राम कृपाल वर्मा मय हमराह हे0कां0 जयंत शुक्ला द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 218/22 धारा 354 आईपीसी व धारा 7/8 पास्को एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त राकेश यादव पुत्र शेष राम निवासी हसनापुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार कर्ता टीम
1. उ0नि0 श्री राम कृपाल वर्मा
2. हेड कांस्टेबल जयंत शुक्ला