Skip to content

मोटरसाइकिल चोरी कर पुर्जे, पुर्जे अलग अलग कर बेचने व खरीदने वाली गैंग का पर्दा फास कर, 04 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

  • 3 min read

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर उनके पार्ट / पुर्जों को अलग अलग करके बेचने व खरीदने वाले गैंग का पर्दाफाश व 04 अभियुक्त गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर विमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद की स्वाट टीम / सर्विलांस टीम के सहयोग से आज दिनांक 16.09.23 को थाना को0नगर बलरामपुर की पुलिस टीम जो भगवतीगंज चौराहे पर मामूर थी, को मुखबिर खास की सूचना व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अभि0गण रुपेश व जयकिशन जो मोटरसाइकिल चुराकर उसके पार्ट पुर्जों को अलग अलग बेचने का कार्य करते है, को चोरी की गई मोटरसाइकिल के पार्ट पुर्जों के साथ महेशभारी से जुआथान जाने वाले मार्ग के पास से पकड़ा गया तथा उनकी निशादेही पर अभि0गण गुलाम नबी व जमील जो कबाड़ की दुकान की आड़ में चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट पुर्जों को खरीदने बेचने का कार्य करते हैं, उक्त अभियुक्त गण को संबंधित मु0अ0सं0 314/23 धारा 379,411,413 भादवि थाना को0नगर बलरामपुर व मु0अ0सं0 501/23 धारा 379,411,413 भादवि थाना को0देहात जनपद बलरामपुर को उनके दुकान व घऱ से चोरी की मोटरसाइकिलों के पार्ट व पुर्जों के साथ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

 नाम पता अभियुक्त

1. रुपेश पुत्र रामू यादव निवासी ग्राम लखनी पुर फरेन्दा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर ।

2. जयकिशन पुत्र रामू यादव निवासी ग्राम लखनीपुर फरेन्दा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर ।

3. गुलाम नवी पुत्र अमीर अली निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना कोतवाली देहात बलरामपुर ।

4. जमील पुत्र जबरन निवासी ग्राम महादेव मिश्र बंजारन पुरवा आरटीओ ऑफिस के पास थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर ।

 बरामदगी

1. मोटरसाइकिल UP47 D 8952 का इंजन ।

2. मोटरसाइकिल UP47 D 8952 एक अदद रिम ।

3. मोटरसाइकिल UP47 D 8952 एक अदद रिम टायर ।

4. मोटरसाइकिल UP47 D 8952 02 अदद साकर ।

5. मोटरसाइकिल UP47 D 8952 एक अदद साइलेंशर ।

6. HF डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर UP 47 W0443 का इंजन ।

7. HF डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर UP 47 W0443 का एक पहिया ।

 गिरफ्तारी टीम

1. निरी0 श्याम लाल यादव प्रभारी स्वाट टीम जनपद बलरामपुर

2. उ0नि0 सैय्यद खादिम सज्जाद स्वाट टीम जनपद बलरामपुर

3. उ0नि0 अर्जुन थाना को0नगर बलरामपुर ।

4. उ0नि0 श्रवण चन्द सिंह थाना को0नगर बलरामपुर ।

5. हे0का0 देवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम बलरामपुर

6. हे0का0 रमाकांत यादव थाना को0नगर बलरामपुर ।

7. का0 आनन्द यादव थाना को0नगर बलरामपुर ।

8. का0 श्याम बहादुर शर्मा थाना को0नगर बलरामपुर ।

9. का0 अनुप्रकाश थाना को0नगर बलरामपुर ।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *