रिर्पोटर विजय पाल वर्मा (Balrampurtimes.com)
दिनांकः- 10.10.2023
थाना कोतवाली नगर बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की 03 अदद मोटर साइकिल व 01 अदद मास्टर चाभी, 02 अदद रिन्च, 01 अदद पेचकस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के नेतृत्व में
आज दिनांक 10.10.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा अभियुक्त सन्तोष कुमार पुत्र स्व जय जय राम नि0 धनौडा सिमरी थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटर साइकिल व 01 अदद मास्टर चाभी, 02 अदद रिन्च, 01 अदद पेचकस बरामद होने पर गिरफ्तारी /बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 341/2023 धारा 41/411/419/420 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. सन्तोष कुमार पुत्र स्व जय जय राम नि0 धनौडा सिमरी थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर उम्र 35 वर्ष
बरामदगी 03 अदद मोटरसाकिल
1. मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर
2. मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेन्डर
3.मोटरसाइकिल हीरो एच0एफ0डिलक्स
01 अदद मास्टर चाभी व 2 अदद रिन्च व 1 अदद पेचकस
गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी
1. निरीक्षक श्यामलाल यादव प्रभारी स्वाट टीम बलरामपुर
2. उ0नि अविरल शुक्ला थाना चौकी इंचार्ज बलुआ को0 नगर बलरामपुर
3. उ0नि सैयद खादिम सज्जाद स्वाट टीम बलरामपुर
4. हे0का0- देवेन्द्र कुमार स्वाट टीम बलरामपुर
5. हे0का0- पवन कुमार स्वाट टीम बलरामपुर
6. हे0का0 रिजवान अहमद थाना को0 नगर बलरामपुर
7. हे0का0 शिशुपाल यादव थाना को0 नगर बलरामपुर
8. का0 शुभम सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर
9. का0 अखिलेश कुमार स्वाट टीम बलरामपुर