*
रोजगार मेला। रोजगार मेला। रोजगार मेला । रोजगार मेला
विकासखंड गैसड़ी में 20 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, अधिक से अधिक युवा करें प्रतिभाग*
दिनांक-19 सितंबर 2022
जिला सेवायोजन अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि जनपद के आकांक्षी ब्लॉकों में युवाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि दिनांक 20 सितंबर 2022 को विकासखंड गैसड़ी में प्रातः 11:00 बजे बृहद रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा कराया जाएगा। रोजगार मेले में कई कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें, रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए शैक्षिक योग्यता का अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो फोटो अवश्य ले आए।
उन्होंने बताया कि 21 सितंबर 2022 को विकासखंड पचपेड़वा के आईटीआई बिशुनपुर विश्राम में प्रातः 11:00 रोजगार मेले का आयोजन कराया जाएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी योग्यता अनुसार सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराकर कंपनी में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सूचना विभाग बलरामपुर द्वारा जारी।