रेहरा बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया
अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए चला बाबा का बुलडोजर रेहरा बाजार (बलरामपुर) के उतरौला तहसील के अंतर्गत रेहरा बाजार क्षेत्रों में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण के विरूद्ध प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा व क्षेत्राधिकारी उदयराज सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए कर्मचारी बुलडोजर लेकर पहुंचे सड़क के पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटाना शुरू किया और आज भी जारी रहा। जब इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी उतरौला से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया कि जब तक पूरे अवैध अतिक्रमण को हटाया नही जायेगा तब तक यह कार्यवाही किया जायेगा कस्बे के कुछ लोग अतिक्रमण हटाने के विरोध में ड्यूटी पर लगे प्रशासन से उलझते हुए व गाली गलौज करते दिखे जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।अतिक्रमण हटाने का काम जारी है