रिपोर्टर विजय पाल वर्मा (Balrampur times)
थाना गौरा चौराहा पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति भंग करने वाले 10 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
आज दिनांक 01/10/2023 को थाना गौरा चौराहा बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 10 अभियुक्त को गिरफ्तार कर अंतर्गत धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय बलरामपुर सदर/तुलसीपुर भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
1. करीम पुत्र फजर अली
2.रहीम पुत्र करीम
3.नसीम पुत्र करीम
4.शमशाद पुत्र दीन मोहम्मद
5.मुन्नू पुत्र सूबेदार
6.मुस्ताक पुत्र दीन मोहम्मद
7.मनीष मौर्य पुत्र ध्रुव कुमार
8.रामसेवक पुत्र सतरंगी मौर्य
9.सोनू पुत्र रामकरन
निवासी गण ग्राम परसा मश0 गुलरिहा पुरैना थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर
10. महेश पुत्र भवन प्रताप
नि0 केवलपुर थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार कर्ता टीम
1- उ0नि0 धर्मेंद्र सिंह
2- उ0नि0 कमलेश कुमार यादव
3.-हे0का0 प्रभात कुमार यादव
4- का0 हरिकेश
5-.चंद्रशेखर निषाद