Skip to content

श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत बनगवा की दुर्गा सहायता समूह की महिलाओं को विपक्षियों के खिलाफ बोलने पर मिली धमकी। दर्जनों महिलाओं ने। थाना कोतवाली उतरौला में शिकायतीपत्र देकर कारवाई करने की मांग की है।

  • 2 min read

विपक्षियों के खिलाफ बोलने पर सहायता समूह की महिलाओं को मिली धमकी महिलाओं ने थाने में दिया शिक़ायती पत्र।।

 

अवैध वसूली व रंगदारी मांगने पर महिला ने दिया था बयान।

 

बलरामपुर तहसील उतरौला के अंतर्गत विकास खंड श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत बनगवा की दुर्गा सहायता समूह की महिलाओं को विपक्षियों के खिलाफ बोलने पर मीली धमकी। दर्जनों महिलाओं ने। थाना कोतवाली उतरौला में शिकायतीपत्र देकर कारवाई करने की मांग की है।

बताते चलें कि एक दिन पहले सहायता समूह की महिलाओं ने विपक्षी गढ़ अबरार अली अहसान अली फ़हीम रहीम पप्पू के खिलाफ। सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि नल चोरी करने व 2000 महिना अवैध वसूली मागंने के खिलाफ मिडिया के सामने बोला था जिससे तिलमिलाए विपक्षियों ने अ शब्द का प्रयोग करते हुए दिया धमकी जिससे दर्जनों महिलाओं ने थाना कोतवाली उतरौला में पहुंचकर दर्ज कराया शिक़ायती पत्र। सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि हम लोग जा रहें थे कि विपक्षी गढ़ फ़हीम रहीम अबरार पप्पू व आदि लोगों ने रास्ते में रोककर हम सब को धमकी देने लगें अ शब्दों का प्रयोग किया

बोलें की तुम लोग हमारा कुछ नहीं करवा पाओगी महिलाओं ने बताया कि कसी तरह हम लोग मेहनत मजदूरी करके अपने व अपने परिवार वालों का पेट भरते हैं ऐसे में हम लोग इनको 2000 रुपए महीना कहां से देंगे जबकि 9000 हजार रुपए महीना हम सब महिलाएं पाते हैं। पीड़ित महिलाओं ने दोषियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।

जिसमें रेखा सैनी सबिता सैनी मंजु अंशू देवी गुड़ियां नीलम आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *