Skip to content

श्रीदत्तगंज जुआ खेलते हुए 4 अभियुक्त गिरफ्तार 1110 रूपये नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद

  • 2 min read

*सराहनीय कार्य* थाना श्रीदत्तगंज
जुआ खेलते हुए 4 अभियुक्त गिरफ्तार 1110 रूपये नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद

*घटनास्थल*- बहद ग्राम गालिबपुर
*दिनांक घटना/समय*- 26.10.2022

घटना का संक्षिप्त विवरण- पुलिस अधीक्षक बलरामपुर *श्री राजेश कुमार सक्सेना* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी सदर *श्रीमती ज्योतिश्री* के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज श्री विपुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 श्री आलोक चन्द्रा के द्वारा दिनांक 26.10.2022अभियुक्तगण सतगुर आदि 04 नफर को बहद ग्राम गालिबपुर से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्त का विवरण
1.सतगुर पुत्र विजलेश्वरी
2.रामलौटन पुत्र श्रीराम
3.संजय कुमार पुत्र राम नरेश
4. सुखदेव पुत्र भगौती प्रसाद निवासी गण ग्राम गालिबपुर थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर

*बरामदगी*
52 अदद ताश के पत्ते माल फड़/जामातलाशी 1110 रुपये,

गिरफ्तार कर्ता टीम
1.उ0नि0 श्री आलोक चन्द्रा
2.हे0का0 घनश्याम यादव
3.का0अभिषेक सिंह
4.का0योगेन्द्र पाल
5.संदीप निषाद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *