Skip to content

श्रीदत्तगंज पुलिस के हाथ लगा जिले का कुख्यात अपराधी

  • 3 min read

श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा जिले का टापटेन अपराधी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज विपुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे आज दिनांक 30.05.2022 को थाना श्रीदत्तगंज पुलिस टीम के साथ उ0नि0 राजकुमार यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र एवं तलाश वांछित सूचना पर जिले का टाप-10 अपराधी

मो0 अख्तर पुत्र अनवर अहमद उर्फ चहेटे निवासी ग्राम पुरैनावाजिद सौतनडीह थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर को एक किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा व एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक मोटर साइकिल के साथ बहद ग्राम चमरूपुर जगदेवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त मो0 अख्तर उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

*अभियुक्त का विवरण -* अभियुक्त मो0 अख्तर पुत्र अनवर अहमद उर्फ चहेटे निवासी ग्राम पुरैनावाजिद सौतनडीह थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर के विरुद्ध 1. मु0अ0स0 8/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर
2. मु0अ0स0 9/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर
3. मु0अ0स0 567/11 धारा 3/8गोवध अधि0 व 11(ठ) पशुक्रूरता अधिनियम थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर
4. मु0अ0स0 246/5 धारा 307/353 आईपीसी एवं 7 सीएलएक्ट थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर
5. मु0अ0स0 20/8 धारा 395/397/412 आईपीसी व 3(1) यूपी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
6. मु0अ0स0 21/08 धारा 399/402/307 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
7. मु0अ0स0 24/08 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
8. मु0अ0स0 201/08 धारा 457/338/411 भादवि0 थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर
9. मु0अ0स0 304/10 धारा 378/411 भादवि0 थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर
10. मु0अ0स0 395/10 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर
11. मु0अ0स0 351/10 धारा 307/411 भादवि0 थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर
12. मु0अ0स0 Nil/10 धारा 41/411 भादवि0 थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर
13. मु0अ0स0 363/19 धारा 401 भादवि0 थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा
14. मु0अ0स0 364/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा
15. मु0अ0स0 115/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0उतरौला जनपद बलरामपुर
16. मु0अ0स0 114/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना को0उतरौला जनपद बलरामपुर
17. मु0अ0स0 242/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0उतरौला जनपद बलरामपुर
18. मु0अ0स0 243/19 धारा 498ए /323 भादवि0 व 3/4डीपी एक्ट थाना को0उतरौला जनपद बलरामपुर
19. मु0अ0स0 757/13 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 504/506 आईपीसी थाना को0उतरौला जनपद बलरामपुर को एक किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा एवं एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3.एक अदद मोटर साइकिल गाडी नम्बर यूपी0 47 डी 7570 सहित अभियुुक्त को उ0नि0 राजकुमार यादव. का0 मुकेश चौधरी,का0 सुशील पाण्डेय द्वारा गिरफ्तार  किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *