चोरी व अवैध वसूली मांगने पर सहायता समूह के महिलाओं ने किया हल्ला बोल।
बलरामपुर तहसील उतरौला के अंतर्गत विकास श्रीदत्तगज के ग्राम पंचायत बनगवा ↓में दर्जनों महिलाओं ने ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय का नल चोरी होने का व अवैध वसूली मांगने का कुछ लोगों पर आरोप लगाया है।
ग्राम पंचायत बनगवा की सहायता समूह की दर्जनों महिलाओं ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीरएस पर शिकायत करते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत बनगवा के ही अबरार अली पुत्र इसरार अली अहसान अली पुत्र अबरार निवासी ग्राम बनगवा ने सामुदायिक शौचालय बनगवा का नल घोरी करके ले गए। सहायता समुह की महिलाओं ने बताया कि नल घोरी करने का पुरा हाथ फहीम रहीम पुत्र नईम आमिर हसन पुत्र अलताफ़ हसन के इशारे पर नल घोरी होने की घटना को अजाम दिया गया है। सहायता समुह की महिलाओं ने बताया कि फहीम रहीम व आमिर हसन द्वारा हम लोगो से 2000 हजार रुपए महिना मागा जा रहा है बोलते है अगर 2000 हजार रुपए महिने नहीं दिया तो ऐसे ही चोरी होती रहेगी। महिलाओं ने बताया कि फर्जी तरीके से पेपर में निकलवाकर हम लोगो को परेशान करते हैं। मना करने पर 2000 हजार रुपए महीना मागते है। महिलाओं ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके कारवाई करने की मांग की है।
इस मौके पर रानी सैनी सबिता मजु आशु देवी गुड़िया रेखा सैनी नीलम आदि महिलाए मौजूद रही।