*थाना पयागपुर पुलिस जनपद बहराइच*
*सराहनीय कार्य बरामदगी गुमशुदा अंदर 24 घंटे संबंधित मुकदमा संख्या 388/22 धारा 363 आईपीसी थाना पयागपुर जनपद बहराइच*
*17 सितंबर 2022*
*मुकदमा संख्या 388/2022धारा 363 आईपीसी थाना पयागपुर जनपद बहराइच*
*विवरण* पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच केशव कुमार चौधरी द्वारा रोकथाम जुर्म जयराम एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम हेतू चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह क्षेत्राधिकारी महोदय पयागपुर राजीव कुमार सिसोदिया के निर्देशन में थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16 सितंबर 2022 को गुमशुदा बालक विनीत पुत्र हरिराम निवासी ग्राम मोहनपुर थाना पयागपुर जिला बहराइच उम्र करीब 16 वर्ष अपने माता-पिता से पैसा मांगने पर न देने से बिना बताए कहीं चला गया था जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 388/2022 धारा 363 भारतीय दंड विधान पंजीकृत किया गया,
थाना स्थानीय पर गठित पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 17 सितंबर 2022 को गुमशुदा बालक विनीत उपरोक्त की बरामदगी 24 घंटे के अंदर करते हुए उसके पिता को सूचित करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है