Skip to content

स्वतंत्र देव सिंह पटेल जल शक्ति मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार ने किया औचक निरीक्षण

  • 3 min read

*मंत्री जल शक्ति विभाग उ॰ प्र॰ ने किया कटान निरोधक परियोजना का निरीक्षण*15 जून से पहले सभी परियोजनाएं पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश मंत्री ने ग्रामीणों से की वार्ता, कहा कि कटान से किसी का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा

मंत्री जल शक्ति विभाग श्री स्वतंत्र देव सिंह जी द्वारा जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान ग्राम सरदारगढ़ एवं ग्राम मदारा में कटान निरोधक परीयोजनाओं का निरीक्षण किया गया मंत्री जी द्वारा कटान निरोधक कार्य का विस्तार पूर्वक जानकारी लिया गया, उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण कटान बिंदुओं को चिन्हित करते हुए कटान निरोधक कार्य कराए जाएं,

कोई भी ग्राम अथवा पुरवा कटान की जद में ना आए यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी कटान निरोधक कार्य, तटबंध की मरम्मत कार्य 15 जून से पहले पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा ग्रामीणों से वार्ता की गई एवं कटान निरोधक कार्य का फीडबैक लिया गया। उन्होंने कहा कि नदी के कटान से किसी भी ग्रामीण के खेत अथवा जमीन का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा

इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह,जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, आपदा सलाहकार सचिन मदन ,आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता अनुसंधान एवं नियोजन एन॰सी॰ उपाध्याय, मुख्य अभियंता गंडक खंड 1 एमके निगम, मुख्य अभियंता सरयू खंड-2 राकेश कुमार, अधीक्षण अभियंता गंडक बाढ़ मंडल बस्ती अवनीश साहू, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जे॰के॰ लाल तथा संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *