Skip to content

हत्या की घटना का सफल अनावरण/ थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा

  • 3 min read

थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के अंतर्गत हुई हत्या की घटना का खुलासा

 एक अभियुक्त गिरफ्तार आला कत्ल हुआ घटना में प्रयुक्त एक अदद हौंडा सिटी कार बरामद

दिनांक 6,7 /09 /2022 की रात्रि थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के अंतर्गत डिक्सर में दो चचेरे भाइयों के ऊपर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लोहे की रॉड से वार कर चोटें पहुंचाई गई थी ! जिसमें बृजेश की मृत्यु हो गई थी ! और कृष्णमान को गंभीर चोटें आई थी वादी राम भान सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह निवासी डिक्सर थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा की तहरीर पर थाना उमरी बेगम गंज में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था !

पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर द्वारा डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना में अनावरण हेतु टीमें गठित कर थाना अध्यक्ष उमरी बेगमगंज व प्रभारी एसओजी सर्विस लांस को निर्देशित किया गया था ! उक्त निर्देशन के अनुक्रम में थाना उमरी बेगमगंज व एसओजी सर्विस लांस की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर विवेचना के दौरान प्रकाश में आए आरोपी अभियुक्त रोहिताश उर्फ रोहित को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आला कत्ल की लोहे की राड व घटना में प्रयुक्त एक अदद होंडा सिटी कार बरामद कर लिया गया ! पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसकी शादी डिक्सर निवासी सुरेश सिंह की पुत्री से हुई थी कुछ दिन पूर्व मेरे ससुर व मृतक के परिजनों के बीच आबादी की जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसमें विपक्षियों ने मेरे ससुराल जनों को काफी भला बुरा कहा था इसी बात से क्षुब्ध होकर मैंने इस घटना को अंजाम दिया था ! गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गई,

गिरफ्तार अभियुक्त

रोहिताश उर्फ रोहित पुत्र श्री हुकुम सिंह निवासी भुसावल थाना बरला जनपद अलीगढ़,

पंजीकृत अभियोग,

मुo अo सo 195/22, धारा 302,307 भादवि थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा ,

बरामदगी,

एक अदद लोहे की रॉड आला कत्ल घटना में प्रयुक्त एक अदद हौंडा सिटी कार,

गिरफ्तार कर्ता टीम,

01,थाना अध्यक्ष उमरी बेगमगंज मुकेश पांडे मय टीम,

02,प्रभारी एसओजी अमित कुमार मय टीम,

03,प्रभारी सर्विसलांस सेल आलोक राय मय टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *