प्रधान प्रतिनिधि फखरूद्दीन खान व जिला पंचायत सदस्य भावी प्रत्याशी अखिलेश यादव शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को फल मिठाई और पानी किया वितरण

रिपोर्ट – रामरूप यादव

गैंडास बुजुर्ग बलरामपुर। उतरौला तहसील के गैड़ास बुजुर्ग ब्लॉक अंतर्गत ग्राम इटईरामपुर में समुदाय सौहार्द और भाईचारे की अद्भुत मिसाल देखने को मिला। यहां ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फ़ख़रुद्दीन ख़ान, जिला पंचायत सदस्य भावी प्रत्याशी अखिलेश यादव,अशोक यादव, जमीलुद्दीन खान, बब्बू खानदुर्गा पूजा शोभायात्रा में पहुंचकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर आपसी एकता और गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक पेश की।शोभायात्रा में शामिल प्रधान प्रतिनिधि फखरूद्दीन खान जिला पंचायत सदस्य भावी प्रत्याशी अखिलेश यादव, अशोक यादव, बब्बू खान, जमीलुद्दीन खान ने श्रद्धालुओं को फूल वर्षों कर स्वागत किया और कहा कि इस तरह के कार्य समाज में भाईचारे को और मजबूत बनाते हैं। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस आयोजन में सहयोगी बने और प्रसाद वितरण में शामिल हुए।गाँव में प्रसाद वितरण का यह दृश्य देखने वालों के लिए एकता और सद्भाव का संदेश लेकर आया। प्रधान प्रतिनिधि फ़ख़रुद्दीन ख़ान ने कहा कि “गांव और समाज की असली ताकत आपसी मेल-जोल और भाईचारे में है। यही हमारी विरासत है जिसे हम सबको आगे बढ़ाना है।”इस आयोजन का नेतृत्व प्रधान प्रतिनिधि फखरूद्दीन खान, जमीलुद्दीन खान उर्फ बब्बू, बब्बू खान, समाजसेवी जिला पंचायत सदस्य इटईरामपुर भावी प्रत्याशी अखिलेश यादव, अशोक यादव, किया।इस कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द और भाई चारे की झलक देखने को मिली, क्षेत्रवासियों ने प्रधान प्रतिनिधि फखरूद्दीन खान बब्बू खान जमीलुद्दीन खान जिला पंचायत सदस्य भावी प्रत्याशी अखिलेश यादव अशोक यादव की इस पुण्य कार्य की सरहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजिन एकता और सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। इस कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से सेवा दी और पानी पिलाने जैसे पुण्य कार्य में हिस्सा लिया। इस पहल की स्थानीय लोगों ने सरहना कि ऐसे आयोजन समाजिक सौहार्द भाई चारे को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर प्रधान प्रतिनिधि फखरूद्दीन खान, क्षेत्र पंचायत सदस्य जमीलुद्दीन खान बब्बू खान किस्मत अली जिला पंचायत सदस्य भावी प्रत्याशी अखिलेश यादव, अशोक यादव, विनोद यादव, छागुर यादव ,फकीरी यादव, तिरवेनी यादव, राम हेरे यादव, रामभवन यादव आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *