रामघाट पर अधिवक्ता पर ताबड़तोड़ फायरिंग

रिपोर्ट – स्कन्द दास अयोध्या धाम

पूर्व पार्षद आलोक सिंह को लगीं चार गोलियां, अयोध्या में सनसनी

अयोध्या।अयोध्या गुरुवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। रामघाट चौराहे पर भाजपा नेता और अधिवक्ता आलोक सिंह को एक अज्ञात युवक ने नजदीक से ताबड़तोड़ गोलियां मारीं। दुर्गा विसर्जन जुलूस और आतिशबाजी के शोर के बीच चली गोलियों ने पूरे इलाके में भगदड़ मचा दी।
चार गोलियां लगने से लहूलुहान आलोक सिंह को तत्काल श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने असलहा बरामद कर लिया है और कई एंगल से पूछताछ शुरू कर दी है। व्यक्तिगत रंजिश और राजनीतिक दुश्मनी दोनों पर जांच हो रही है।
बॉक्स
यह हमला अधिवक्ता समाज पर सीधा हमला है। पहले भी आलोक सिंह पर हमला हुआ था लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब हम चुप नहीं बैठेंगे।”
— सूर्य नारायण सिंह, अध्यक्ष, फैजाबाद बार एसोसिएशन
राम मंदिर निर्माण के बाद सुरक्षा पर करोड़ों खर्च होने के बावजूद, शहर के बीचोंबीच अधिवक्ता पर गोलियां चलना पुलिस-प्रशासन की नाकामी को उजागर करता है। बार एसोसिएशन के आंदोलन की चेतावनी से अयोध्या में सियासी और कानूनी हलचल तेज होना तय है। रामघाट गोलीकांड ने सिर्फ एक अधिवक्ता को नहीं, बल्कि पूरे वकील समाज को झकझोर दिया है। यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो अधिवक्ताओं का गुस्सा अयोध्या की सड़कों पर विस्फोट बनकर फूट सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *