विकास खण्ड पचपेड़वा निरीक्षक के दौरान डीएम के निर्देश पर अनधिकृत व्यक्ति ,बिचौलिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

डीएम ने ग्राम पंचायत औरहवा एवं गनवारिया बगुलाहा के भ्रमण के दौरान ग्राम सेक्रेटरी को विभागीय कार्यों में लापरवाही पर किया निलंबित

बलरामपुर।डीएम पवन अग्रवाल द्वारा औचक रूप से कार्यालय खंड विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान विकास खंड कार्यालय में कई व्यक्ति जो कि विभिन्न कार्यों हेतु विकास खंड कार्यालय आए थे , जिनसे डीएम द्वारा वार्ता की गई।इस दौरान डीएम ने विकास खंड कार्यालय में मौजूद मोहम्मद आलम से कार्यालय में आने के संबध में पूछताछ की , जिस पर उसके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तथा उसके पास कई लोगों के आधार कार्ड मिले , जिसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए बिचौलिए मोहम्मद आलम निवासी विजयनगर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कराए जाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी पचपेड़वा को दिए , जिसके क्रम में खंड विकास अधिकारी द्वारा कोतवाली पचपेड़वा में संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर दी गई है।शासन द्वारा कार्यालय को बिचौलिए से मुक्त किए जाने हेतु जारी दिशानिर्देश के क्रम में डीएम द्वारा सभी कार्यालयाध्यक्ष को कार्यालय को बिचौलियों से मुक्त कर जाने हेतु कई पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति कार्यालयों में न रहें।डीएम ने ग्राम पंचायत औरहवा एवं गनवारिया बगुलाहा के भ्रमण के दौरान ग्राम सेक्रेटरी को विभागीय कार्यों में लापरवाही पर निलंबित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *