ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हादसे में घायल युवक की हुआ मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

चमरूपुर (बलरामपुर)। गुमडी घाट से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर लौटते समय गुरुवार को उतरौला–गोण्डा मार्ग राजेंद्रगंज चौराहे के पास हुए ट्रैक्टर हादसे ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दिनेश कुमार वर्मा उर्फ भजनू (40) पुत्र रामसागर निवासी ग्राम गुमड़ी (तिवारीपुरवा) ने इलाज के दौरान शनिवार सुबह बस्ती के सूर्य अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक दिनेश टेंट हाउस में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत से घर में कोहराम मच गया है। पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा रह गए हैं, जिनकी उम्र 11 वर्ष से कम है। परिजनों ने बताया कि करीब दो साल पहले ही दिनेश की मां की सड़क हादसे में मृत्यु हो चुकी थी। अब बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया, जिससे परिवार पूरी तरह टूट गया है।मृतक के छोटे भाई विकेश वर्मा ने थाना श्रीदत्तगंज में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर चालक अमरेश कुमार वर्मा निवासी पटियाला ग्रिंट (सरहसवा) शराब के नशे में तेज और लापरवाही से वाहन चला रहा था। मना करने के बावजूद उसने गति कम नहीं की और ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर पलट गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी।थाना प्रभारी श्रीदत्तगंज कर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *