रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
तुलसीपुर बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी तुलसीपर डॉ0 जितेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना तुलसीपुर क्षेत्र के चयपुरवा मोड तिराहे के पास अभियुक्त साबिर अली पुत्र रोजन अली निवासी रमवापुर पोस्ट तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर मोबाइल से अश्लील गाने बजाना तथा अश्लील हरकत कर रहा था जिसे मौके पर ही थाना स्थानीय पर गठित एण्टी रोमियो, मिशन शक्ति टीम द्वारा गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 215/2025 धारा 296 बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।