उतरौला में रामलीला महोत्सव में शामिल हुए राधेश्याम वर्मा, कमेटी ने किया अभिनंदन

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

उतरौला, बलरामपुर।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों और उनकी मर्यादाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से दुःखहरणनाथ रामलीला कमेटी, उतरौला द्वारा भव्य रामलीला महोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। रामलीला के अंतिम दिन क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी एवं आर.एस.वी. ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मिलित होकर भगवान राम के जीवन चरित्र का अवलोकन किया।
राधेश्याम वर्मा ने कहा कि राम का जीवन त्याग, मर्यादा और लोककल्याण का संदेश देता है। आज समाज में यदि हम उनके आदर्शों को आत्मसात करें तो सामाजिक समरसता और सद्भाव की भावना स्वतः प्रबल होगी। उन्होंने स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामलीला की सराहना करते हुए कहा कि उतरौला की यह परंपरा न केवल सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर रामलीला कमेटी द्वारा राधेश्याम वर्मा जी को भगवान श्रीराम की प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंट कर भव्य सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान ग्रहण करते समय उपस्थित श्रद्धालुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। राधेश्याम वर्मा ने इस स्नेह और सम्मान के लिए समिति एवं नगरवासियों का हृदय से आभार जताया और कहा कि वे सदैव समाज और धर्म के उत्थान के लिए समर्पित रहेंगे। उनकी विनम्रता और लोककल्याण की भावना से ओतप्रोत विचारों ने उपस्थित जनसमूह के हृदय में गहरी छाप छोड़ी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और युवा वर्ग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *