BTN

उप निरीक्षक सैयद खादिम सज्जाद के द्वारा एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया

आज दिनांक 21/08/2022 को थाना हाजा पर पंजीकृत मुo अo सo 224/22 धारा 389/411 ipc से संबंधित अभियुक्त महेंद्र कुमार पुत्र ननके उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम अमराहवा रामनग्रा थाना को देहात बलरामपुर को नूरी लस्सी तुलसीपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई

गिरफ्तारी टीम उप निo सैय्यद खादिम सज्जाद icop बलुहा थाना को नगर वा मुख्य आरक्षी रविंद्र प्रताप सिंह के द्वारा महेंद्र कुमार पुत्र ननके उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अमरोहा को बलरामपुर नूरी लस्सी तुलसीपुर रोड से गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय को रवाना किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *