अवैध चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार थाना गंडास बुजुर्ग बुजुर्ग
*सराहनीय कार्य – थाना गैण्ड़ास बुजुर्ग*
*थाना गैण्ड़ास बुजुर्ग पुलिस द्वारा क्षेत्र से 500 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
*————————————————————————————–*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर *श्री राजेश कुमार सक्सेना* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *श्री नम्रिता श्रीवास्तव* व क्षेत्राधिकारी उतरौला *श्री उदय राज सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा उ0नि0 श्री गौरव सिंह तोमर थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग के नेतृत्व में :-
आज दिनांक 22.08.2022 को *उ0नि0 श्री पूर्णेश नारायण पाण्डेय* थाना गैंड़ास बुजुर्ग मय टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, रात्रि गश्त के दौरान वहद ग्राम मझौवा कांद नहर की पटरी के पास से अभियुक्त निजामुद्दीन पुत्र जुम्मा मिया उम्र करीब 35 वर्ष मूल निवासी नरियरवा थाना चिऊटा जिला बगहा बिहार व हाल पता ग्राम मझौवा काद थाना गैङास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर के कब्जे से 500 ग्राम चरस बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त निजामुद्दीन पुत्र जुम्मा मिया उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
*अभियुक्त का विवरणः-*
1. निजामुद्दीन पुत्र जुम्मा मिया उम्र करीब 35 वर्ष मूल निवासी नरियरवा थाना चिऊटा जिला बगहा बिहार व हाल पता ग्राम मझौवा काद थाना गैङास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर ।
*बरामदगीः-*
1. 500 ग्राम चरस ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. उ0नि0 श्री पूर्णेश नारायण पाण्डेय
2. हे0कां0 अरूण शकर सिहं
3. का0 लक्ष्मीकान्त
4. का0 मनीष कुमार
5. का0 उपदेश वर्मा
*पुलिस मीडिया सेल*
बलरामपुर👇