04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार मय 250 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ
- 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार मय 250 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ
कायमी मु oअ oस o 497/2022 धारा 60/60 (2) आबकारी अधिनियम,
थाना खैरीघाट जनपद बहराइच
मुo आo साo 60/60(2) आबकारी अधिनियम,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच केशव चौधरी के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्र अधिकारी महसी जयप्रकाश त्रिपाठी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव थाना खैरी घाट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 02/09/2022 को समय करीब 11:30 बजे थाना क्षेत्र खैरी घाट के ग्राम छतरपुर ग्राम से 250 लीटर अवैध कच्ची शराब शराब बनाने के उपकरण व 04 नफर अभियुक्त गण
1,भूलन पुत्र श्री राम उम्र 55 वर्ष निवासी छतरपुर थाना खैरी घाट जनपद बहराइच,
2,अमेरिका पुत्र नकछेद उम्र 53 वर्ष छतरपुर थाना खैरी घाट जनपद बहराइच,
3,त्रिलोकी पुत्र गोमती प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी रखौना थाना खैरी घाट जनपद बहराइच,
4 पति राम पुत्र उम्र 26 वर्ष निवासी मकसूद नगर बरथनवा थाना नानपारा जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर करीब 800 लीटर लहन नष्ट करवाया गया जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 497/2022 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया
*बरामदगी*
1, 250 लीटर अवैध कच्ची शराब
2, शराब बनाने के उपकरण
*गिरफ्तारी टीम*
1, वरिष्ठ उप निरीक्षक, अरविंद कुमार मिश्र
2,उपनिरीक्षक , राम गोविंद वर्मा
3,उपनिरीक्षक , रामप्रवेश यादव
4,उपनिरीक्षक , अमित प्रताप सिंह
5,हेड कांस्टेबल , दयानंद सिंह
6,हेड कांस्टेबल , रामकरण यादव
7,कांस्टेबल, भीम चौहान
8,कांस्टेबल , आलोक शुक्ला