चाकू की नोक पर ग्राहक सेवा केंद्र सरायखास बाजार मे 70000 नगदी के लूट को 5 बदमाशो ने दिया अंजाम
रेहराबाजार /बलरामपुर।
थाना रेहराबाजार के सरायखास बाजार मे ग्राहक सेवा केन्द्र चलने वाले ओंमकार सिंह (बब्लू) से दुकान मे घुसकर चार चोरो ने चाकू के नोक पर 70 हजार की लूट कर लिया ,
मौके पर पुलिस अधीक्षक बलरमपुर राजेश कुमार सक्सेना ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर मताहतो को जरूरी निर्देश दिया।पीडित ओंमकार सिंह (बब्लू)निवासी ग्राम सरायखास के मजरा पाण्डेय पुरवा थाना रेहरा बाजार ने बताया कि दुकान साढ़े नौ बजे खोला और अपने सरायखास बाजार स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर बैठा था उस समय ग्राहक कोई नही था तभी दुकान के सामने दो बाइक एक पल्सर व एक अपाची जिस पर पांच अज्ञात लोग बैठकर आये जो समय करीब दस बजकर तीस मिनट का था। पहले मेरे दुकान मे एक व्यक्ति घुसा और हमसे रिचार्ज के लिए जियो नम्बर पर रिचार्ज करने के लिए कहा तभी दुसरा व्यक्ति आ गया उसने पीछे का दरवाजा बन्द कर दिया और तीसरा व्यक्ति मेरे पास आ गया और चौथा व्यक्ति जो बाहर था वो भी अन्दर आकर आगे का सटर गिरा दिया और तीसरे ने चाकू निकालकर कहा हम लूटने करन आये है सारा पैसा दे दो और मुझे डराया धमकाया जिससे मैं काफी डर गया और वह चाभी लेकर दराज मे रखा 70 हजार रूपया निकाल कर दो मोबाइल लेकर बाहर से सटर गिराकर कमरे मे बन्द करके चले गये मै कम्पूटर से कई लोगो को मैसेज किया तो बाजार के लोग आकर हमे बाहर निकाला ,और फिर पुलिस को सूचना दी ,मौके पर एस पी राजेश कुमार सक्सेना, सीओ उदयराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार ओम प्रकाश चौहान,अतिरिक्त निरीक्षक रेहराबाजार अजय कुमार पाण्डेय , प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ,सहित एस ओजी टीम सर्बीलांस टीम , स्वाट टीम , क्राइमब्रांच की टीम सहित भारी फोर्स मौजूद रही। परंतु सवालिया यह खड़ा हो रहा है की पुलिस से निडर होकर दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने सत्तर हजार रूपए की लूट का दिया अंजाम। क्षेत्र में ऐसी घटना से काफी दहशत फैल गई।जब इस संबंध में सीओ उतरौला उदय राज सिंह से जानकारी किया गया तो उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।