BTN

जप्त,जप्त,जप्त शातिर अपराधि की करोड़ो की संपत्ति जप्त

शातिर अभियुक्त भीमसेन के विरुद्ध यूपी गैंगस्टर एक्ट में अंतर्गत धारा 14 (1) की गई कार्रवाई *रू15305553* की संपत्ति की गई जप्त

जनपद अमेठी मैं अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में राज्य स्टीम अमेठी और प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी थाना अमेठी द्वारा शातिर अभियुक्त भीमसेन उर्फ राजू पुत्र शेष नारायण सिंह उर्फ शेषनाथ सिंह निवासी ग्राम पूरब गांव थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ द्वारा गैंग लीडर के रूप में अपने साथियों के साथ मिलकर संगीन अपराधों व अवैध शराब के सव्यवहार एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप में सन लिप्त रहकर आदि जघन्य अपराध कर अर्जित की गई अभियुक्त भीमसेन उर्फ राजू की संपत्ति ग्राम कटरा राजा हिम्मत सिंह थाना व जनपद अमेठी में भूमि गाटा संख्या 288 रकबा 0.0093 हेक्टेयर कीमत लगभग ₹771369 व ग्राम खैरा थाना व जनपद अमेठी में भूमि गाटा संख्या 91मि व 96 मिo में कुल रकबा 0.0727 कीमत लगभग कीमत लगभग 14725836 रुपए, दोनों भूमि कुल कीमत 01 करोड़ 53 लाख ₹5553 संबंधित मुकदमा संख्या 226/2021 धारा 2/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना व जनपद अमेठी को अंतर्गत धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम के अंतर्गत किया गया अभियुक्त भीमसेन उर्फ राजू शातिर किस्म का अपराधी है जिनके द्वारा संगठित रूप से आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए जगन अपराध कार्य किया गया है

 

अभियुक्त का विवरण

 

भीमसेन उर्फ राजू पुत्र शेष नारायण सिंह उर्फ शेषनाथ सिंह निवासी ग्राम पूरब गांव (किठावर) थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़

 

जप्त की गई संपत्ति कीमत

01 करोड़ 53 लाख 5 हजार ₹553रू

 

जप्त करने वाली टीम

राजस्व टीम तहसील अमेठी

प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी थाना व जनपद अमेठी मय टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *