उतरौला/ शांति भंग में 04 व्यक्ति गिरफ्तार
थाना उतरौला जनपद बलरामपुर
*शांति भंग में 04 व्यक्ति गिरफ्तार*
आज दिनांक 28.10.2022 को थाना को उतरौला बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय को भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्तगण* ।
1.हरिशंकर पुत्र स्व0 बलदेव प्रसाद निवासी मो0 पटेलनगर थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।
2.आशीष पुत्र हरिशंकर निवासी मो0 पटेलनगर थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर
3.तरुण कुमार पुत्र घुरहू निवासी ग्राम गोकुलामाफी टेढवाएमा थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर
4. प्रदीप कश्यप पुत्र कृष्णा कश्यप निवासी ग्राम मो0 आर्यनगर कश्यप टोला थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर