फीडर हुसैनाबाद से बड़ी खबर, बिजली कर्मी……………………………………………………………………….
विद्युत उपकेंद्र गैंडास बुजुर्ग,
ना होगी विद्युत कटौती और ना ही रहेगी लो वोल्टेज
विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी उठाने जा रहे है बड़ी कदम, रोज रोज के ओवरलोड से अब मिलेगी राहत,
सूत्र की माने तो – बिजली कर्मी लेंगे बड़ी एक्शन, बिना कनेक्शन पानी का मोटर , बिना कनेक्शन एसी या अन्य कोई उपकरण चलाते हुए पकड़े जाने पर एक लाख तक जुर्माना और विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा भी होगा दर्ज ,
सूत्रों की माने तो – बिजली बिल के बड़े बकाए दारों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई,
हुसैनाबाद फीडर ओवरलोड होने का कारण अवैध रूप से चलाए जा रहे पानी का मोटर मुख्य भूमिका निभा रहा है ,