BTN

शराब ही तो पीती है, कोई खून तो नहीं पीती।जब शराब पिला नहीं सकते थे, तो फिर शादी ही क्यों की

मैनपुरी: साहब, मेरी पत्नी को शराब की ऐसी लत लग चुकी है कि जिस दिन शराब ना मिले, वह गाली-गलौच और फिर मारपीट पर आमादा हो जाती है।

जब मैंने ससुराल में इसकी शिकायत की तो वहां कहा कि शराब ही तो पीती है, कोई खून तो नहीं पीती। जब शराब पिला नहीं सकते थे, तो फिर शादी ही क्यों की? अब थक-हारकर शख्स पुलिस की शरण में पहुंचा है। यह मामला मैनपुरी के कुरावली थाना के एक डेरे निवासी बंजारा समाज के एक युवक का है। पुलिस स्टेशन पहुंचे युवक ने बताया कि पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी। पहले पत्नी बीयर की डिमांड करती थी। फिर शराब की लत लग गई। धीरे-धीरे नशे की आदत इतनी अधिक हो गई कि पूरी कमाई ही केवल शराब में जाने लगी। अब शराब का खर्चा उठाना मेरे बस के बाहर की बात हो गई है।

 

पीड़ित ने गुहार लगाते हुए कहा कि मैं बीवी से परेशान नहीं, बल्कि डरा हुआ हूं। उसकी क्रूरता बढ़ती जा रही है। वह मारपीट पर उतारू हो जाती है। अब या तो उसकी लत छुड़ा दो या फिर घर में फोर्स लगा दो। युवक की अजीबोगरीब शिकायत पर पुलिस भी पसोपेश में पड़ गई। पारिवारिक मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

इतना ही नहीं, पीड़ित ने यह तक आरोप लगाया कि नशे की हालत में वह डंडे और सरिया से हमला कर चुकी है। गालीगलौज के साथ जान से मारने की धमकी तो देती ही है। हालात यह है कि राशन तक का पैसा नहीं बचा। आस-पड़ोस के लोगों के समझाने पर भी भड़क कर गाली-गलौज करने लगती है। ससुराल वाले भी उसी का पक्ष लेते हैं। अब ऐसे में तलाक दिलवा दो या फिर शराब की लत छुड़ा दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *